जबलपुर. मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने शुक्रवार को प्रदेश के मेधावी बच्चों को सम्मानित किया।
बीएसपी से गठबंधन के बाद अब क्या मध्यप्रदेश में समाजवादी पार्टी से भी कांग्रेस हाथ मिलाने जा रही है. संकेत कुछ ऐसे ही मिल रहे हैं. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ 19 जुलाई को समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिलने वाले हैं. दोनों की ये मुलाक़ात भोपाल में होने वाली है. कमलनाथ आज शाम भोपाल पहुंच रहे हैं और अखिलेश यादव गुरुवार सुबह आएंगे. दोनों की गुरुवार को मुलाक़ात होने की ख़बर है.
इंदौर, दोनों जहान का मालिक बनाने का झांसा देकर 50 लाख रुपए से अधिक की ठगी करने वाले तांत्रिक को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस बुधवार को उसे कोर्ट में पेश करने के बाद रिमांड मांगेंगी । ठगी के रुपए बाबा ने कव्वाली, भागवत कथा और जमीन खरीदने में उड़ा दिए। मालामाल करने का झांसा देकर तांत्रिक ने दो दर्जन से ज्यादा लोगों के साथ धोखाधड़ी की है। मंगलवार को थाने पहुंचकर बाबा के खिलाफ 10 पीड़ितों ने ठगी की शिकायत की है।
भोपाल:
में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जन आशीर्वाद यात्रा की शुरूआत कर दी है. यात्रा को बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने हरी झंडी दिखाई. यात्रा शुरू करने से पहले मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री ने अपनी पत्नी के साथ पहले भगवान महाकालेश्वर का जल, दूध, पंचामृत से अभिषेक किया, पूजा की. इसके बाद पार्टी अध्यक्ष अमित शाह बाबा के दरबार पहुंचे. ये पूजा अर्चना जनता के दरबार में रथ लेकर पहुंचने से पहले, जनता को जब संबोधित किया तो निशाना कांग्रेस और उसके आला नेताओं पर साधा. अमित शाह ने कहा, 'कांग्रेस नेताओं को एमपी में सरकार बनाने के सपने आते हैं. महाराजा और एक धनपति सरकार नही बनाते. एमपी में फिर किसान पुत्र शिवराज सरकार बनाएंगे.'
पन्ना। मध्यप्रदेश में कांग्रेस के सबसे लोकप्रिय नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया अब पब्लिक के निशाने पर हैं। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें वो चलती कार से एक नारियल जमीन पर छोड़ते हुए नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि यह प्रसिद्ध मंदिर भैंरोटेक बाबा मंदिर से लाया गया प्रसाद का नारियल था। एक सिंधिया समर्थक इसे भगवान के आशीर्वाद स्वरूप लेकर आया था और सिंधिया को भेंट किया था। सिंधिया ने तत्समय तो उसे हाथ मे ले लिया, लेकिन बाद में फैंक दिया।
आशीष चौबे
बहुत दिनों बाद जनसंपर्क संचानालय जाना हुआ | इस ओर जाने में ही फुरफुरी आ जाती है लेकिन कुछ आवश्यक काम था तो रुख करना ही पड़ा | लौटते वक्त अचानक एक बड़े पत्रकार से साहब से भेंट हो गई | फुर्सत में हम भी थे और शायद वो भी ! औपचारिक दुआ सलाम के बाद चर्चा आगे बढ़ी तो चुनावी मौसम के मद्देनजर मैं पूछ बैठा ...|
सपा सरकार में कैबिनेट मंत्री आजम खां के जौहर विश्वविद्यालय के लिए लगभग दो हजार करोड़ रुपये की सरकारी योजनाओं के दुरुपयोग का आरोप है। इसे लेकर दाखिल की गई जनहित याचिका पर हाईकोर्ट ने आजम खां सहित केंद्र और राज्य सरकार तथा जौहर विश्वविद्यालय को नोटिस जारी किया है। सभी को अपना पक्ष रखने का निर्देश दिया गया है।
मध्यप्रदेश कांग्रेस की नई कार्यकारिणी की बुधवार को पहली बैठक हुई। इसमें प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने पदाधिकारियों से हाथ उठवाकर उनकी चुनाव लड़ने के बारे में इच्छा जानी। यहां एआईसीसी महासचिव और प्रदेश प्रभारी दीपक बाबरिया ने अपील की कि 65 साल से ज्यादा उम्र वाले और तीन-चार बार चुनाव लड़ चुके नेता अब युवाओं को मौका देने के लिए आगे आएं। पीसीसी में सुबह दस बजे कमलनाथ की अध्यक्षता में बैठक शुरू हुई।
भोपाल. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को असंगठित श्रमिकों की संबल योजना को लेकर कहा, कोई यह न समझे कि यह योजना बांटने के लिए लाई गई है। मेरी सरकार है तो मेरी ही फिलॉसफी चलेगी। यह मेरी रणनीति है। ये दिमाग से निकाल दो कि ये योजना एेसे ही लाया हूं। अमीरों के पास ज्यादा पैसा है तो उनसे लेना है और गरीब को देना है।
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान सोमवार की सुबह टीकमगढ पहुंचें। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने पूर्व विधायक स्वर्गीय श्री स्वामी प्रसाद लोधीजी के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित कर दिवंगत आत्मा को श्रृद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री स्वर्गीय श्री लोधीजी के अंतिम संस्कार में भी शामिल हुये। उन्होंने मोक्षधाम ले जाते वक्त श्री लोधी के पार्थिव शरीर को कांधा दिया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने स्वर्गीय श्री लोधीजी की अनुजा (छोटी बहन) केन्द्रीय पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री सुश्री उमा भारती तथा अन्य शोकाकुल परिजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना दी और दिवंगत आत्मा की शांति के लिये ईश्वर से प्रार्थना की।